उतरप्रदेश के जिला कन्नौज में बेटी बचाओ – सशक्त बनाओ और खुशनुम: जीवन जीने की कला पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्र.कु. डा सविता, मुख्यालय संयोजिका, महिला प्रभाग, ब्र.कु. विद्या – सबजोन प्रभारी, कानपुर, ब्र.कु. रमा, बहन अर्चना पांडेय – राजमंत्री, खनन एवं आबकारी विभाग बहन पुष्पा – ग्राम पंचयात अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर किया | इस दौरान ब्र.कु. डा सविता ने राजयोग की शिक्षा द्वारा स्वंय में परिवर्तन लाकर भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों को ख़त्म कर सामाज में परिवर्तन लाने का संकल्प कराया | इसके साथ ही बहन अर्चना पांडेय ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी |